आपने आज तक मर्डर मिस्ट्री की कहानियों में पारिवारिक विवाद , प्रेम प्रसंग के मामला और जमीन जायदाद के मामले सुने होंगे लेकिन यूपी के बरेली में महिलाओं के ह हुई हत्याओं में सीरियल किलर की एक अनोखी कहानी हम आपको सुनाते हैं।
बरेली के शाही और शीशगढ़ इलाके में महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल साइको किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुलदीप गंगवार नवाबगंज इलाके का रहने वाला है। उसने छह महिलाओं की हत्या की जिम्मेदारी ले चुका है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सौतेली मां के सितम और पत्नी के दूसरे व्यक्ति से शादी करने के बाद कुलदीप महिलाओं से नफरत करने लगा था। इसी वजह से वह वारदातें कर रहा था।
आपको बतादें कि इस मामलें में बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कुल 11 महिलाओं की हुई हत्याओं के खुलासे के लिए ऑपरेशन तलाश शुरू कर 22 टीमें लगाई थीं। इलाके में ग्रामीणों और मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई। एक महिला समेत स्थानीय लोगों से मालूमात कर एक शख्स के हुलिये का स्केच बनाया गया। छह अगस्त को यह स्केच सार्वजनिक किए जाने के बाद से आरोपी के बारे में तथ्यात्मक सूचनाएं मिलने लगीं। बतादें की इस हत्यारे कुलदीप की शाही इलाके में दो बहनें और एक अन्य रिश्तेदार रहते हैं। अक्सर उनके घर पहुंचकर वहीं रुकता था।
आरोपी ने छह वारदातें कुबूली हैं। उसके पास से जुलाई में मारी गई अनीता देवी का मतदाता पहचानपत्र, लाल रंग की लिपिस्टिक, लाल बिंदी, फटा हुआ ब्लाउज, आनंदपुर में खेत में काम करते वक्त कुलदीप के हाथों शिकार हुई प्रेमवती और महमूदन के हसिये, कुल्छा गांव की घटना में मारी गई धानवती का आधार कार्ड बरामद किया गया।