हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती सुसाइड नोट छोड़कर गंगनहर में छलांग लगाकर लापता हुई बीकॉम की छात्रा करीब 15 दिन बाद अचानक अपने घर लौट आई। छात्रा के अचानक से वापस आने के बाद उसके परिजन भी दंग रह गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस छात्रा से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
बता दें बीती 13 अक्टूबर को मंगलौर क्षेत्र के एक गांव की बीकॉम की छात्रा घर पर सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गई थी। सुसाइड नोट में छात्र ने गंगनहर में छलांग लगाकर आत्महत्या किए जाने की बात कही गई थी। सुसाइड नोट मिलने के बाद छात्रा के परिजन गंगनहर पहुंचे। जहां छात्रा की चप्पल, मोबाइल और दुपट्टा पड़ा मिला। इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और जलपुलिस के गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची।
जल पुलिस के गोताखोरों ने छात्रा की तलाश के लिए गंगनहर में सर्च अभियान चलाया, मगर उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद लापता छात्रा 26 अक्टूबर को अचानक रहस्य ढंग से अपने घर वापस लौट आई। छात्रा के अचानक वापस आने के बाद उसके परिजन भी हैरत में हैं। छात्रा के वापस आने की जानकारी मिलते के बाद छात्रा को थाने बुलाया। छात्रा से मामले के बारे में पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। ये अफवाह उसने परिजनों को गुमराह करने के लिए फैलाई थी।