श्री चेतन ज्योति आश्रम में किया गया ध्वजारोहण

भारत के इतिहास में अमर रहेगा बलिदानी वीर सपूतों का नाम- स्वामी ऋषिश्वरानंद


हरिद्वार। श्री चेतन ज्योति आश्रम भूपतवाला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेतन ज्योति संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण कर देश के बलिदानी वीर सपूतों को याद किया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रमों के माध्यम से आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष महंत ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि आज का पावन दिवस है, माँ भारती के उन वीर सपूतों के नाम जिन्होंने अपना बलिदान केवल इस लिए कर दिया ताकि हमें जीवन दान मिल सके। देश की आजादी हजारों वीर सपूतों के बलिदानों का परिणाम है। ऐसे महान पुरुषों का नाम सदैव इतिहास में अमर रहेगा।

युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम महाराज ने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें उपहार और उपकार में नहीं अपितु बलिदान से प्राप्त हुई है। अपनों के लहू से प्राप्त इस स्वतंत्रता का मूल्य हमें आज समझना होगा।

महंत निर्मल दास एवं महंत लोकेश दास महाराज ने कहा कि देश की रक्षा करना केवल सैनिकों का ही दायित्व नहीं है। अपितु अपनी जिम्मदारियों को हम सबको भी पालन करना होगा। प्रत्येक भारतीय एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह जीवन जिएँ तभी भारत माँ का मस्तक गौरव से ऊँचा होगा। 
         
श्री चेतन ज्योति संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य आचार्य सर्वेश कुमार एवं चेतन ज्योति जूनियर हाई स्कूल की प्राचार्य हर्ष कालरूप ने कहा कि माँ भारती का सम्मान व भारतीय आदर्श जीवन मूल्यों का रक्षण करते हुए जीवन जीना वास्तविक अर्थों में यही सच्ची स्वतंत्रता है। संकल्प लें कि हम हमारे भारत के प्रत्येक व्यक्तियों का और उनके परिवारों का सदैव सम्मान करेंगे।सही शब्दों में स्वन्त्रता का अर्थ यही हैं।  इस दौरान प्रीति कंडवाल, तारा देवी, आचार्य वेणी प्रसाद शर्मा, आचार्य चेतन चौबे, माही प्रसाद सती, गोपाल शर्मा, अनिल जोशी, श्रवण कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *