Asal baat.News हरिद्वार। श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां हुई डकैती मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इससे पूर्व एक बदमाश को जहां मुठभेड़ में मार चुकी है, वहीं दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ।
जानकारी के मुताबिक चौथे आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के खंडवा चौक यमुनानगर से गिरफ्तार किया। आरोपी अमन को डकैती में शामिल होने के एवज में 50000 रूपये मिले थे और बाकी पैसे माल के बंटवारे के बाद मिलना तय हुआ था। अमन द्वारा इन रुपयों से एक फोन कीमत करीब ₹25000 खरीदा गया व बाकी पैसे खर्च करने के बाद 13500 की नगदी भी अमन से बरामद हुई हैं।
नाम पता आरोपी
अमन काम्बोज पुत्र कश्मीर लाल गाँव पिंडी ज़िला फ़िरोज़पुर