सनातन धर्म में भगवान श्री गणेश का विशेष स्थान: अभिनेत्री रेशमा मर्चेंट

हरिद्वार। गणेश महोत्सव के उपलक्ष में श्री महामाया गणपति संगठन द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा की विशेष आरती कर पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही भगवान गणेश को विश्व कल्याण हेतु मोदक का भोग लगाया गया। इस दौरान गीता भवन स्थित गणपति पंडाल में अभिनेत्री रेशमा मर्चेंट भी भगवान श्री गणेश के दर्शन हेतु पहुंची जहां उन्होंने भगवान गणेश की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विघ्नहर्ता श्री गणेश रिद्धि, सिद्धि, बल, बुद्धि के प्रदाता हैं। जिनकी सूक्ष्म आराधना ही व्यक्ति का जीवन भवसागर से पार लगती है। किसी भी शुभ कार्य से पूर्व भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना जीवन के सभी कार्यों को सफल बनाती है और व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है। गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान भगवान श्री गणेश की आराधना से पूरे शिव परिवार का आशीर्वाद साधक को प्राप्त होता है। भगवान गणपति संपूर्ण वर्ष भर सभी के जीवन में अपार खुशियां लेकर आए यही हमारी कामना है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में भगवान श्री गणेश का विशेष स्थान है। हर पूजन कार्य में सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है। तीर्थ पुरोहित श्री गंगा सभा के सचिव उज्ज्वल पंडित ने कहा कि हरिद्वार सहित संपूर्ण भारतवर्ष में गणपति महोत्सव की धूम मची है। हम सभी को इस त्यौहार को श्रद्धापूर्वक मानना चाहिए। भगवान गणपति अत्यंत सौम्य और करुणामयी है। अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक दिन दुखी का श्री गणेश उद्धार करते हैं। किन्नर गुरुमाता मोनिका ने कहा कि भगवान गणेश की शिक्षाएं हमें धैर्य, ज्ञान और दृढ़ता से भरा जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है। गणेश जी एक निराकार दिव्यता है। जो भक्त के उपकार हेतु एक अलौकिक रूप में स्थापित है। किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले सर्वशक्तिमान भगवान श्री गणेश का पूजन करने से कार्य में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती और व्यक्ति के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। इसलिए हम सभी को अपने जीवन में श्री गणेश की आराधना का महत्व समझते हुए श्रद्धापूर्वक उनका पूजन अर्चन करना चाहिए। इस अवसर पर जयेश मर्चेंट, प्रिया, माही, आकाश बंसल, धीरज अनेजा, सुमेश खत्री, सचिन सैनी, रोहन दास, सत्यम चावला, जितेंद्र सैनी, गगन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *