काजल राजपूत की रिपोर्ट
आस्था और भक्ति के पर्व महाशिवरात्रि में जहां हरिद्वार के लोग कारोबार में कमाई करने की जुगत भिड़ाते है। वही पंजाब से हरिद्वार आकर कारोबार करने वाले सरदार तरसेम सिंह शिवभक्तों की सेवा में निशुल्क जल वितरित कर रहे है। आसमान से आग बरसती गर्मी के बीच तरसेम सिंह ने हरिद्वार लक्सर रोड़ पर अपनी वर्कशॉप के बाहर निशुल्क पानी कांवड़ियों को उपलब्ध कराया।
सरदार तरसेम सिंह ने कारोना संक्रमण काल के बीच हरिद्वार लक्सर रोड़ पर गुरूनानक स्टील वकर्स के नाम से जापानी चौखट बनाने का कारोबार शुरू किया। मां गंगा का आशीर्वाद तरसेम सिंह को मिला और कुछ ही समय के भीतर उनका कारोबार बेहतर चल निकला। पंजाब से हरिद्वार आकर कारोबार करने वाले सरदार तरसेम सिंह के मन में मां गंगा के प्रति आस्था और भगवान शिव के प्रति अटूट श्रद्धा भाव ने पुनीत कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसी के चलते महाशिवरात्रि पर्व पर सरकार तरसेम सिंह ने शिवभक्तों को निशुल्क जल की सेवाएं देकर पुनीत कार्य किया। उन्होंने बताया कि शिवभक्तों की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। यह भी कांवड़ लेने से जाने से कम नही है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की नगरी हरिद्वार में आसरा मिला तो भक्तों की सेवा करना उनका कर्तव्य है।