आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने शिक्षकों को मचासीन कर किया शिक्षकों का सम्मान।

आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी हरिद्वार के सहयोग से सैनी आश्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले वह माता सावित्री बाई फुले को पुष्प अर्पित कर शिक्षक दिवस के अवसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। अक्सर शिक्षकों के सम्मान समारोह में आयोजनकर्ता मंच पर बैठ जाते थे और शिक्षक दर्शको के रूप में सामने बैठते थे। इनमें से कई शिक्षक ऐसी भी होते थे कि उनके शिष्य मंच पर आसीन है और वो नीचे बैठे। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए और शिक्षकों का कोई अपमान न हो इसलिए वरिष्ठ शिक्षक गणों को ही मंच पर मचासीन किया गया। वरिष्ठ शिक्षक गणों के नेतृत्व में अन्य शिक्षकगणों को भी दर्शक दीर्घा में बैठने में कोई आपत्ति याअपमान महसूस नहीं हुआ।वरिष्ठ शिक्षकगणों एस॰पी॰ सुन्दरियां, आचार्य सर्वेश कुमार तिवारी ,डॉक्टर अशोक गिरी ,आदेश सैनी सम्राट, अबरार राव ,राजेन्द्र सैनी आदि ने भी सभा को संबोधित किया और इन सभी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष मे मनाया जाता है। आज लगभग 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। शिक्षकों को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है इनका कर्जा हम उतार नहीं सकते लेकिन सम्मान तो कर ही सकते हैं। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षक वी.डी.शर्मा जी, घनश्याम सिंह, पुष्पा सिंह, अजय शर्मा, गुलाब सिंह, संदीप सैनी, दलिप दास बेबी रानी, अनुपम अग्रवाल,अरुण श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, आर. के.मिश्रा जी, विश्ववेश्वर दयाल जी ,चंद्रकांता सैनी जी,मोहन सिंह सैनी ,सुमित ठाकुर, पंकज सैनी,विनोद कुमार सैनी, उपेंद्र कुमार, मनोज मल्लिक,मो0 राइस अहमद, शौकिन अली ,शिव कुमार,
संजीव चौहान,ओम प्रकाश, अन्नू डोलके, रोनीका दुबे ,तन्नू, धर्मेन्द्र चौहान, अरूप रेड्डी,डॉक्टर नीतू सिंह, विनोद रियाल, शशिकांत चौहान, अंजू चौहान, राधिका, रश्मि राणा ,नीतू सिंह आदि है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *