दिल्ली-एनसीआर में देर रात से हो रही बारिश से सड़कें पानी से भरी पड़ी हैं। जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से समेत दिल्ली एनसीआर में लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। रात भर हुई भारी बारिश के बाद जलजमाव के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण जाम देखा गया है। नोएडा में चिल्ला बॉर्डर से महामाया की तरफ जाने वाली रोड पर लगा लंबा जाम लगा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ में हल्की हवाएं भी चल रही हैं। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रात के माहौल में ठंडक का अहसास है। कल भी एनसीआर में देर रात तेज बारिश हुई और फिर रुक-रुक कर सिलसिला चलता रहा।बारिश का सिलसिला अब कुछ हल्का हुआ है। बारिश के चलते दिल्ली के गीता कॉलोनी में जलभराव हो गया। बारिश के बाद जलजमाव के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Related Posts
अरविन्द केजरीवाल का एक्शन मोड,लगाया बड़ा आरोप
- asalbaateditor
- September 26, 2024
- 0