राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार से मुलाकात की, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संरक्षण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान महिला सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने, महिला अपराधों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने, और महिला अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ।
डीजीपी अभिनव कुमार ने महिला सुरक्षा के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि “महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। हम महिला अपराधों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएंगे और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे।”