राफ्टिंग के शौकीनों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर पर्यटन विभाग की तरफ से एक सितंबर से गंगा में राफ्टिंग के लिए हरी झंडी नहीं दी गई है। गंगा नदी में एक सितंबर से लेकर 30 जून तक रीवर राफ्टिंग का संचालन किया जाता है। जुलाई और अगस्त महीने में राफ्टिंग का संचालन बंद रहता है। 30 जून 2024 को गंगा में राफ्टिंग का संचालन बंद हो गया था। सितंबर माह को शुरू होने में महज तीन दिन का समय रह गया है, लेकिन पर्यटन विभाग की तरफ से अभी तक रीवर राफ्टिंग के लिए कोई तैयारियां नहीं की गई है, इसका कारण गंगा का जलस्तर बताया गया है। 15 सितंबर तक नदी में रीवर राफ्टिंग का संचालन शुरू होगा। नदी का जलस्तर सामान्य रहा तो पर्यटन विभाग की ओर से एक टीम गंगा में रेकी करेगी।राफ्टिंग के उपयुक्त मिला तो विभाग की ओर से राफ्टिंग संचालन की हरी झंडी मिलेगी।
Related Posts
सोशल मीडिया पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
- asalbaateditor
- September 2, 2024
- 0
बदरी-केदार व कार्तिक स्वामी की यात्रा के लिए पैकेज दरें हुईं तय
- asalbaateditor
- September 16, 2024
- 0