देहरादून : आज बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने जा रही है। इस बैठक में आज आगामी बजट सत्र से लेकर कई अहम फैसले आने की आशंका है। बैठक में विधानसभा के आगामी बजट सत्र के आयोजन को लेकर अहम निर्णय होगा और साथ ही भाजपा-कांग्रेस विधायकों ने इस बार गैरसैंण के बजाए देहरादून में ही बजट सत्र की मांग रखी हुई है, जिस पर धामी कैबिनेट फैसला लेने की उम्मीद है। बैठक में उपनल कर्मियों के पदों को अधिसंख्यक घोषित करने सहित कुछ मांगों पर फैसला हो सकता है।इसके अलावा आज की बैठा में जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाने का प्रस्ताव भी आने की आशंका है साथ ही शहरी विकास, आवास व स्वास्थ्य के अलावा ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में आ सकते हैं।
Related Posts
Uber drivers at record high as people record high
- hdkdnfeksc
- May 7, 2022
- 0
Every day, in every city and town
- hdkdnfeksc
- May 7, 2022
- 0