मौसम विभाग ने राज्य के बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। देहरादून समेत पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बृहस्पतिवार को राज्य के बागेश्वर जिले में अधिकांश हिस्से में भारी बारिश का अनुमान है। बारिश के तीव्र दौर के साथ ही आकाशीय बिजली भी चमकेगी। वहीं, देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के दौरान प्रिंस चौक, दून अस्पताल के पास, चकराता रोड सहित कई जगहों पर पानी भर गया। दो घंटे की बारिश से सचिवालय परिसर में भी पानी भर गया। इससे आने-जाने वाले अफसरों और कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों को गाड़ी से उतरकर सचिवालय बिल्डिंग में प्रवेश करने में काफी परेशानी हुई।
Related Posts
(देहरादून) मुख्यमंत्री धामी ने सुनी जन समस्याएं. किया निराकरण
- asalbaateditor
- October 11, 2024
- 0